शाही पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शाही _  घास लेने जा रही किशोरी से दुष्कर्म और पंचायत कर पीड़िता को आरोपी के घर भेजने के मामले में शाही पुलिस की काफी फजीहत हुई, वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शाही पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी साहिल खां को बुधवार को रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया, जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त शनिवार को क्षेत्र के गांव की किशोरी घास काटने जंगल में जा रही थी रास्ते में आरोपी साहिल खां किशोरी को खींचकर गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया, किशोरी के मुताबिक उसने किसी तरह मुंह से कपड़ा निकाल कर शोर मचाया, ग्रामीणों को आता देख आरोपी साहिल खां भाग गया, पिता का कहना है कि घर आने के बाद किशोरी ने आपबीती बताई थी, इसी बात को लेकर पिता (किशोरी)अपनी पुत्री को लेकर शाही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गए थे, लेकिन हल्का दरोगा ने कार्रवाई करने के जगह आरोपी साहिल खां से सांठगांठ कर गांव में पंचायत कराई, इसमें आरोपी साहिल खां के परिजनों ने पीड़िता से युवक की शादी कराने का प्रस्ताव रखा, युवती के परिजनों के इनकार करने के बाद भी दरोगा ने किशोरी को आरोपी के घर भेज दिया, जहां उसके साथ 4 दिन और दरिंदगी हुई, पिता ने बरेली पुलिस अधिकारियों से हल्का दरोगा की कारगुजारीयों की शिकायत की, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर शाही पुलिस ने बुधवार रात को धनेटा के पास शीशगढ़ रोड पर छापा मारकर आरोपी साहिल खां निवासी नरेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी साहिल खां को जेल भेज दिया। शाही थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने बताया की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी साहिल खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और जांच पड़ताल कर पंचायत कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के बजाय 3 दिन तक समझौता कराती रही पुलिस _ शाही थाना पुलिस को मामले की शिकायत 13 अगस्त को की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, पुलिस कार्रवाई करने की वजह टालती रही, बाद में 16 अगस्त को पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया।

रेप पीड़िता के घर पहुंचे भाजपा नेता _ भाजपा नेता बहोरन लाल मौर्य, गुरुवार को रेप पीड़िता के घर पहुंचे उन्होंने परिजनों से हालचाल पूछा और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, पिता ने बताया कि पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, ज्ञात हो 12 अगस्त की शाम 5 बजे 10 साल की बालिका जंगल में 11 साल के भाई के साथ घास काट रही थी, इस दौरान एक युवक बालिका को जबरन उठाकर नाले की तरफ ले गया, आरोपी ने बालिका से दुष्कर्म किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।               

बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक साहिल खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, मीरगंज सीओ  को पूरे मामले की जांच दी गई है, जांच में पुलिस की लापरवाही परिलक्षिततो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, महिला अपराधों के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ