पिता की डांट से नाराज युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ पिता की डांट से नाराज युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने रेल लाइन पर युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस और युवक के परिजनों को सूचना दी, सूचना पर मौके पर पहुंचे फिरोजपुर निवासी वीरपाल ने मृतक की शिनाख्त शंकरलाल के रूप में की, मौके पर पहुंची फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, फिरोजपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शंकरलाल को बुधवार की शाम को पिता ने किसी बात पर डांट दिया था गुस्से में वह मरने की बात कहकर रात में 8 बजे घर से निकला परिजन उसको पकड़ कर घर ले आए और युवक को समझा-बुझाकर सुला दिया, युवक रात में परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया और ट्रेन से कटकर हत्या कर ली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ