मेघालय हनीमून मर्डर केस में खुलासा, सोनम के करोड़ों के साम्राज्य में काम करता था महज 15 हजार कमाने वाला राज कुशवाहा
कौन है सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा?
राज कुशवाहा, इंदौर का निवासी है और वह सोनम रघुवंशी के एक रिश्तेदार के जरिए उसके संपर्क में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह सोनम के पिता की ही एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। इसी दौरान सोनम से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच डाली।
सिर्फ 15,000 की नौकरी करता था 'कातिल प्रेमी'?
राज कुशवाहा की मंथली सैलरी बेहद सामान्य थी। रिपोर्ट के अनुसार वह केवल 15,000 से 20,000 रुपये प्रति माह कमाता था। इस रकम से वह मुश्किल से अपनी रोजमर्रा की जरूरतें ही पूरी कर सकता था। ना कोई कार, ना कोई बड़ा फ्लैट और ना ही कोई महंगी लाइफस्टाइल – उसकी जिंदगी एक मिडिल क्लास वर्कर जैसी थी।
राज करता था सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम
उसकी नौकरी एक छोटे सुपरवाइजर के तौर पर थी, जहां उसका काम प्रोडक्शन यूनिट की निगरानी करना होता था। फैक्ट्री का माहौल और सोनम की नियमित मौजूदगी ने दोनों को करीब ला दिया। हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि राज इस सैलरी के अलावा किसी और इनकम सोर्स से भी जुड़ा था या नहीं।
करोड़ों की वारिस थी सोनम, फिर क्यों फंसी राज के जाल में?
सोनम रघुवंशी एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती है। इंदौर और गुजरात में उनके परिवार का डेकोरेटिव लैमिनेट और प्लाईवुड का कारोबार है, जिसकी वैल्यू करोड़ों में आंकी जाती है। इस बिजनेस की गुजरात यूनिट की जिम्मेदारी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी के पास है। वहीं सोनम खुद एचआर विभाग में सक्रिय रूप से शामिल थी और कंपनी के बड़े फैसलों में भी उसकी अहम भूमिका थी।
सोनम की लाइफस्टाइल थी हाई क्लास
परिवार का मजबूत बैकग्राउंड, कारोबारी पहचान और खुद की एचआर पोजीशन – सोनम को किसी चीज़ की कमी नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद उसने एक ऐसे शख्स को अपनी जिंदगी में जगह दी जो उससे सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक स्तर पर बहुत पीछे था।
क्या था सोनम और राज के बीच का कनेक्शन?
राज की कमाई सीमित थी लेकिन सोनम ने उसे अपने दिल और ज़िंदगी में खास जगह दी। पुलिस जांच के अनुसार सोनम राज को समय-समय पर पैसे भी देती थी। सोनम के भाई के अनुसार उसे इस रिश्ते की भनक पहले ही लग चुकी थी, और इसीलिए वो अपनी बहन की शादी जल्द करवाना चाहते थे, ताकि यह रिश्ता टूट जाए।
सोनम का परिवार चलता है करोड़ों का कारोबार
साल 2024 में भारत का डेकोरेटिव लैमिनेट मार्केट करीब 1.89 बिलियन डॉलर का रहा, और सोनम का परिवार उसी इंडस्ट्री का हिस्सा है। उनके पास गुजरात में बड़ी यूनिट है जो देशभर के बाजारों में माल सप्लाई करती है। ऐसे में सवाल उठता है कि इतना सबकुछ होते हुए भी सोनम ने क्यों चुना एक मामूली सैलरी वाले व्यक्ति को?
सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर गहन चर्चा हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सोनम ने प्यार में अंधी होकर यह सब किया या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी? एक महिला जो कंपनी चलाती है, जिसे बिजनेस की समझ है, आखिर वो एक फैक्ट्री वर्कर के साथ अफेयर में कैसे पड़ गई?
क्या सिर्फ प्यार था या कोई ब्लैकमेलिंग भी?
अब ये भी जांच का विषय है कि क्या राज कुशवाहा ने सोनम को किसी तरह से ब्लैकमेल किया या फिर वह भावनात्मक रूप से उसे कंट्रोल करने में सफल रहा? पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ कर रही है कि दोनों के बीच की बातचीत में ऐसी कौन सी बातें थीं, जिन्होंने हत्या तक का रास्ता खोल दिया।
0 टिप्पणियाँ