अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में मुस्लिम टीचर सलाउद्दीन पर छात्राओं संग अश्लीलता के आरोप, ABVP ने किया जोरदार हंगामा।
अलीगढ़ में कॉलेज शर्मसार: मुस्लिम टीचर पर हिंदू छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, ABVP ने किया जबरदस्त बवाल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से शिक्षा जगत को झकझोर कर रख देने वाली एक सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में तैनात एक मुस्लिम शिक्षक सलाउद्दीन पर हिंदू छात्राओं को फंसाकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगा है। पूरे कॉलेज में इस खुलासे के बाद आक्रोश की लहर दौड़ गई है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभालते हुए कॉलेज प्रशासन से आरोपी शिक्षक को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है।
पूर्व छात्रा ने खोली पोल, WhatsApp चैट्स में खुलासा
बताया जा रहा है कि श्री वार्ष्णेय कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने आरोपी शिक्षक सलाउद्दीन के खिलाफ महिला आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने WhatsApp के ज़रिए उसे अश्लील मैसेज भेजे और पीएचडी में मदद तथा एग्जाम में नंबर बढ़ाने का लालच देकर बहकाने की कोशिश की।
ABVP का आरोप: हिंदू छात्राओं को फंसा रहा था सलाउद्दीन
ABVP पदाधिकारियों सीटू चौधरी और आशुतोष ने आरोप लगाया कि सलाउद्दीन योजनाबद्ध तरीके से हिंदू छात्राओं को टारगेट करता था। वह पहले छात्राओं से नज़दीकी बढ़ाता, फिर मदद का वादा करके उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। बताया गया कि इस तरह के कई छात्राओं के साथ मैसेजिंग चैट्स सामने आ चुके हैं।
कॉलेज में हंगामा, आरोपी टीचर से हुई हाथापाई
जैसे ही यह मामला छात्रों के बीच फैला, श्री वार्ष्णेय कॉलेज के कैंपस में उबाल आ गया। एबीवीपी से जुड़े सैकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज में एकत्र हुए और जमकर नारेबाज़ी की। आरोप है कि इसी दौरान कुछ छात्रों ने आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सलाउद्दीन को भीड़ से बचाया और कॉलेज परिसर से बाहर निकाला।
प्राचार्य बोले- लिखित शिकायत नहीं, जांच के बाद होगी कार्रवाई
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “अब तक हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। छात्रों की बात सुनी गई है। हमने जांच कमेटी गठित कर दी है। अगर जांच में शिक्षक दोषी पाया गया तो उस पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी।”
छात्राओं ने बताया- कई बार की गई शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं
कुछ छात्राओं का कहना है कि पहले भी सलाउद्दीन को लेकर मौखिक शिकायतें की गई थीं, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब जब एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए महिला आयोग और पुलिस से संपर्क किया, तो पूरा मामला खुल कर सामने आया।
पुलिस जांच में जुटी, महिला आयोग भी सक्रिय
पुलिस सूत्रों की मानें तो गांधी पार्क थानाध्यक्ष ने पीड़ित छात्रा से बयान दर्ज कर लिए हैं और सबूतों के आधार पर केस की जांच की जा रही है। वहीं, महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
सवालों के घेरे में कॉलेज प्रशासन
पूरे घटनाक्रम ने श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार कैसे एक शिक्षक लगातार छात्राओं को अश्लील मैसेज करता रहा और किसी ने पहले कोई एक्शन नहीं लिया? क्या कॉलेज प्रशासन को पहले से सब पता था?
छात्र संघ की मांग- तत्काल सस्पेंशन और गिरफ्तारी हो
ABVP के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी शिक्षक को सस्पेंड नहीं किया गया और उस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को शिक्षा संस्थानों में जगह नहीं मिलनी चाहिए।
क्या छात्राओं को मिलेगा न्याय?
यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला आयोग, पुलिस और कॉलेज प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करते हैं। क्या पीड़ित छात्रा को न्याय मिलेगा? क्या आरोपी सलाउद्दीन को शिक्षा जगत से बाहर कर जेल भेजा जाएगा?
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।