इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछली शहर(जौनपुर) - मोहल्ला कृपा शंकर नगर के चुंगी चौराहे के पास चल रहा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।
मछली शहर जौनपुर। मछली शहर के मोहल्ला कृपा शंकर नगर स्थित चुंगी चौराहे के पास मिन्टू सिंह के आवास पर तीन अप्रैल से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ है जो नौ अप्रैल तक चलेगा। दस अप्रैल को भव्य भंडारा होगा।कथा में आज भगवान श्री कृष्ण के चरित्र पर विस्तार से आचार्य राजेश भारद्वाज ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में भव्य आरती हुई। आरती के उपरान्त मंच पर आचार्य राजेश भारद्वाज ने कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आरबी चौहान ,सपा नेता विजय तिवारी , अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर शुक्ल , दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी , तरुण मित्र के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक सिंह , कौटिल्य भारत के जिला संवाददाता संजय सिंह , समाजसेवी भूपेंद्र सिंह , समाजसेवी रामविलास सिंह , धनेश यादव , अमर सिंह चौहान को प्रभु श्री राम का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।