पुलिस ने स्मैक तस्कर को 20 ग्राम अवैध स्मैक और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 20 ग्राम अवैध स्मैक और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये बताई जाती है।  पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

 जानकारी के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान झुमका तिराहे से आजम पुत्र नजाकत निवासी अजहरी मस्जिद  नई बस्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को 20 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 02 लाख 40 हजार रुपये है। मय एक स्कूटी नं0 UP 25 DL 4473 के साथ गिरफ्तार किया। जिसके संबंध में धारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत  कर बरामद स्कूटी नं0 UP 25 DL 4473 को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया है।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पूछताछ में यह जानकारी हुई कि वह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले उस्मान पुत्र साबिर के साथ अवैध स्मैक का कारोबार करता है। उस्मान अवैध स्मैक तैयार करता है और आजम को फूटकर में बेचने के लिये देता है। आज भी उसे, उस्मान ने स्मैक बेचने के लिये दी थी जिसे वह बेचने के लिये जा रहा था कि पकड़ा गया। यह स्कूटी उस्मान की ही है जिससे आजम स्मैक बेचने के लिये जा रहा था। फरार अभियुक्त उस्मान की गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ