रायबरेली: पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरगंज ब्लॉक सतांव रायबरेली में कल विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह थे। विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया तथा विद्यालय के निपुण हो चुके बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। बीएसए.श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय के समस्त19 पैरामीटर को पूर्ण करने में सहयोग करने हेतु मनेहरू ग्राम सभा के प्रधान श्री.सुरेश कुमार यादव को शॉल पहना कर तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ साथ अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। बीएसए श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय तथा विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तथा राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सविता सिंह तथा अन्य शिक्षिकाओं रोशनी, शशि, विमलेश, पूजा ,वंदना, सविता तथा विवेक की विद्यालय को एक मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित करने हेतु मुक्त कंठ से प्रशंसा की।उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि
विद्यालय को और ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु जो जिस स्तर पर है ,अपना भरपूर सहयोग दे ताकि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।
0 टिप्पणियाँ