नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 6 से 8 लाख रुपये लेनदेन की किये थे बात।

अभियुक्तों के कब्जे से अभ्यर्थियों के 04 प्रवेश पत्र, 06 मोबाइल फोन, 02 चेकबुक व एक क्रास चेक व एक स्कार्पियो गाड़ी किया गया बरामद ।

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस,एसओजी,साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक-17.02.2024 को जनपदीय पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है ।


उल्लेखनीय है दिनांक 17.02.2024  को जौनपुर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय है जो उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आलोक यादव निवासी सिंगरामऊ गिरोह का सरगना है। अनुराग सिंह व मनीष सिंह लड़को को परीक्षा पास कराने के लिये उपलब्ध कराते है तथा पैसे का लेनदेन पेटीएम ,चेक व अन्य माध्यम से तथा प्रवेश पत्र, मार्कशीट अन्य कागजात को लड़को से लेकर इकठ्ठा करते है तथा आलोक यादव को उपलब्ध कराते है। 


उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. अनुराग सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर।

2. मनीष सिंह पुत्र ज्ञान कुमार सिंह निवासी उपरोक्त

3.मयंक सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी खागोपुर थाना मछलीशहर जौनपुर। (अभ्यर्थी )

4.अभिषेक सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर। (अभ्यर्थी )

5. सुरज कुमार पुत्र भवरनाथ निवासी नोरपुर थाना मछलीशहर जौनपुर। ( ड्राइवर )

फरार अभियुक्त-

1. आलोक यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिंगरामऊ जौनपुर। ( सरगना )

फरार अभियुक्त आलोक यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।

बरामदगी का विवरण –

    1.  04 प्रवेश पत्र , 06 मोबाइल, 02 चेक बुक ,01 क्रास चेक व एक स्कार्पियो गाड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ