डीएसएम शुगर मिल के मालिक ने किसानों के साथ की बैठक, गन्ने के बारे में जानकारी दी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ मीरगंज धामपुर चीनी मिल (डीबीओएल) मालिक गौतम गोयल ने रहपुरा जागीर, व हल्दी कला गांव में किसानों के साथ बैठक की, मीरगंज डीएसएम शुगर मील के अधिकारियों ने किसानों को गन्ना की बुआई के बारे में जानकारी दी, आज चीनी मिल के मालिक गौतम गोयल फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता के रहपुरा जागीर गांव स्थित फार्म पर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की, गौतम गोयल ने किसानों को बताया कि गन्ना भुगतान समय से किया जा रहा है, चीनी मिल किसानों को राविस (मैली) फ्री दे रही है, गन्ना बीज भी फैक्ट्री से दिया जा रहा है, चीनी मिल के अधिकारियों एवं शुगर मिल के जीएम इंद्र कुमार शर्मा ने किसानों को गन्ने की किस्मों, गन्ने की बुवाई, गन्ने की फसल की देखभाल, गन्ने की बीमारियों व रोकथाम, गन्ने का उत्पादन, कटाई से संबंधित आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी दी।



इस मौके पर यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा, चीनी मिल के वाइस प्रेसिडेंट राजीव कुमार शर्मा, जीएम इंद्र कुमार शर्मा, चीफ केन मैनेजर प्रदीप कुमार त्यागी, फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, संदीप गुप्ता, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सरदार भगत सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, रामचंद्र राजपूत, राजेश, महेंश आदि किसान मौजूद रहे।   





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ