सांईवाटिका चनेथू से ढोल नगाड़े, डीजे के साथ निकली भव्य सांईबाबा की रथयात्रा



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

जंघई।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांईबाबा के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर 24 फरवरी को सांईवाटिका चनेथू शरीफाबाद प्रांगण से भव्य सांई बाबा जी की रथयात्रा गगनभेदी नारों एवं गुलाल रंग अबीर के साथ शुक्रवार को निकली।मंदिर परिसर से डीजे ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों महिलाएं, बच्चे, पुरुष के साथ नृत्य करते हुए रथ यात्रा गांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य आचार्यों द्वारा पूजन अर्चन, आरती, हवन कराया गया। भक्तों के लिए विशाल महाप्रसाद/भंडारा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी विमलधर दुबे, स्वागताकांक्षी संजय दुबे, राकेश धर दुबे सह संयोजक प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ भाजपा काशी क्षेत्र, प्रतिष्ठान बर्फी स्टील सतहरिया ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में रामचंद्र दुबे, कमलधर, हरिश्चंद्र, विद्याधर, प्रकाश चंद्र, सुरेश चंद्र, राज दुबे, राजेश, धर्मेंद्र, जितेंद्र, आशीष, सतीश, सचिन, रोहन, विकास, विशाल, आकाश, विवेक, नितेश, सर्वेश, अभिषेक, रितिक, आदित्य, वेदांत आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ