बदमाशों से मुठभेड़ में पीआरडी जवान हुआ घायल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली सीबीगंज _ फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा बसंत विहार कॉलोनी निवासी पीआरडी जवान भूरे सिंह बदमाशों से मुठभेड़ (फायरिंग) में घायल हो गए, जानकारी के मुताबिक के थाना सीबीगंज की चौकी परसाखेड़ा के चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ गश्त करते हुए जब रोड नम्बर तीन पर पहुंचे तो देखा की कुछ बदमाश ट्रांसफर का तेल चुरा रहे थे, पुलिस को देखते ही बदमाशो ने फायरिंग कर दी, बदमाशो की तरफ से हुई फायरिंग मे एक पीआरडी का जबान भूरे सिंह घायल हो गया, घायल होने के बाद भी जबान भूरे सिंह ने हिम्मत नही हारी और भागते हुए एक बदमाश को दबोच लिया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश को गोली लगी, दोनो घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मौके से बाकी बदमाश भागने मे सफल रहे। घटना रात लगभग दो बजे रोड नम्बर तीन की है, पुलिस के मुताबिक रात मे चौकी इंचार्ज परसाखेडा जितेन्द्र कुमार, चीता पर तैनात सिपाही कपिल, अंकित व पीआरडी जबान 661203 भूरे सिंह मीरगंज कम्पनी के साथ गश्त कर रहे थे, इसी दौरान रोड नम्बर तीन पर स्थित एक साबुन फैक्ट्री के पास लगे ट्रांसफर से कुछ बदमाश तेल चुराकर कैन मे भर रहे है, तो पुलिस ने उन्हे ललकारा तो बदमाशो ने पुलिस पर सीधे फायरिंग कर दी, गोली लगने से  फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा बसंत विहार कॉलोनी निवासी  पीआरडी जबान भूरे सिंह घायल हो गए,  जबाबी कारवाई मे पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे थाना विसारत गंज का रहने बाला बदमाश रमेश के पैर मे गोली लगी जबकि मौके से पकडा गया हिस्ट्रीशीटर बदमाश राम लाल वभिया कैन्ट का रहने बाला है।मामले की सूचना मिलते ही सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कंबोज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए रात मे ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया पुलिस पूरे मामले मे लिखा पढ़ी की तैयारी कर रही है।      

फतेहगंज पश्चिमी निवासी पीआरडी जवान भूरे सिंह के गोली लगने की खबर सुन, उनके घर में कोहराम मच गया, पीआरडी जवान भूरे सिंह के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सचिन चौहान, एडवोकेट यशेंद्र सिंह, अमर सिंह आदि कस्बे व मोहल्ले के लोग अस्पताल पहुंचे, फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा बसंत विहार कॉलोनी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता तिलक सिंह ने बताया उनके बड़े भाई भूरे सिंह अस्पताल में एजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, भाई भूरे सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाशों से भीड़ गए, और गोली लगने के बाद भी बदमाशों को दबोच लिया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ