मीरगंज में एक नाबालिक का तमंचा लहराते वीडियो हुआ वायरल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ एक नाबालिक को दुकानदार से झगड़ा कर देसी तमंचा लहराना पड़ गया महंगा, वीडियो हुआ वायरल, मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा के अनुज कुमार ने बताया कि सुबह नथुपुरा रोड पर वह अपने कीटनाशक की दुकान पर बैठा था, तभी नथपुरा गांव का एक नाबालिग युवक हाथ में देसी तमंचा लहराते हुए दुकान पर आ धमका, और अचानक जानलेवा हमला कर दिया, पड़ोसी दुकानदारों व राहगीरों ने उन्हें बचाया, बवाल बढ़ता देख विपक्षी  जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, झगड़े व हाथ में देसी तमंचा लहराने की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

मीरगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिक है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ