CM योगी के निर्देश पर ड्रग्स माफियों के खिलाफ अभियान एक हफ्ते और बड़ा, तस्करों से निपटने के लिए योजना तैयार, तस्करी के रूट चिन्हित कर चौकसी बढ़ाई जाएगी



संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ _ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने प्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से चलाए जा रहे अभियान को 1 सप्ताह के लिए 8 सितंबर तक बढ़ा दिया है साथ ही यूपी पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ बहुउद्देशीय योजना तैयार की है, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर और अंतर राज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब और हुक्का बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक विशेष अभियान 24 से 31 अगस्त तक चलाया गया है, यूपी पुलिस की ड्रग्स तस्करी के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट पर टेढ़ी नजर है, पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के रूट चिन्हित कर लिए हैं, पुलिस के अध्ययन में आया है कि गोल्डन ट्रगिंल रूट ( अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान ) से गुजरात, पंजाब से यूपी सहित कई प्रदेशों में हीरोइन और क्रूड तस्करी होती है।        

अधिकारियों ने बताया ड्रग्स माफिया पर अभियान एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया है, तस्करों से निबटने के लिए योजना तैयार की गई है, तस्करी के रूट चिन्हित कर चौकसी बढ़ाई जाएगी, अंतर राष्ट्रीय बॉर्डर और राज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ