सड़क हादसे में लेखपाल की हुई मौत, मौके पर पहुंचे मीरगंज तहसील प्रशासन के अधिकारी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ सड़क हादसे में लेखपाल की हुई मौत, मीरगंज तहसील में भूलेख अधिष्ठान के प्रभारी लेखपाल राजकुमार गोस्वामी की बाइक को शुक्रवार फतेहगंज पश्चिमी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे लेखपाल की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मीरगंज तहसील में भूलेख अधिष्ठान के प्रभारी लेखपाल राजकुमार गोस्वामी शुक्रवार की शाम 5 बजे काम निपटा कर अपनी बाइक से बरेली जा रहे थे, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक से थोड़ा आगे रिदान बैंकट के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, वहां डॉक्टरों ने लेखपाल राजकुमार गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलने पर मीरगंज एसडीएम शिल्पा ऐरन, सीओ आरके मिश्रा, तहसीलदार रश्मि कुमारी, और लेखपाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ