पल्सर मोटरसाइकिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी की पल्सर मोटरसाइकिल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी, जानकारी के अनुसार रहपुरा मीरापुर रोड पर चंद्रपाल पुत्र खुशहाली राम गंगवार पूर्व फौजी की पल्सर मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर आग ने विकराल रूप ले लिया, और मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई, मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर निवासी खुशाली राम गंगवार पूर्व फौजी के पुत्र चंद्रपाल बाइक में तेल डलवाने ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप गए थे, वहां उन्होंने अपनी बाइक की टंकी  फुल कराने के बाद वापस अपने घर मीरापुर लौट रहे थे, रहपुरा मीरापुर रोड पर सुबह 9 बजे के करीब चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे चंद्रपाल बेसुध होकर गिर गया, और वहां अफरातफरी मच गई वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जब तक बाइक जलकर राख हो गई, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, राहगीरों ने 112 को फोन कर घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए रोड बंद कर दिया, बाइक में आग बुझाने के बाद पुलिस ने रोड का आवागमन शुरू कराया।       




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ