बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण व नगरीय पर आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी, नगरीय उपकेंद्र पर एसडीओ हरिओम पवार ने 40 शिकायतें सुनी, एसडीओ ने इनमें से 32 का मौके पर ही समाधान करा दिया, ग्रामीण उपकेंद्र पर अवर अभियंता सोमप्रकाश ने शिकायतें सुनी, 5 शिकायतें आई, जेई ने पांचों शिकायतों का समाधान करा दिया।
फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में विद्युत केंद्र पर समाधान दिवस पर कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की एसडीओ अखिलेश कुमार ने शिकायतें सुनी, लोग बिल संबंधित एवं मीटर जंप की समस्याएं लेकर बिजली घर पहुंचे, एसडीओ और जेई ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुन तत्काल निस्तारण किया, और कुछ लोगों को आश्वासन दिया, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी विद्युत केंद्र पर एसडीओ अखिलेश कुमार ने सुबह लगभग 9 बजे विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें को सुनना शुरू किया, मंगलसेन, भगवान देवी, मुकेश कुमार, विक्की, अंकित, सहादत अंसारी, आदि लोग मीटर की समस्याओं को लेकर पहुंचे, और कुछ लोग बिल संबंधित समस्याओं और कुछ लोग मीटर जंप की समस्याओं को लेकर बिजली घर पहुंचे एसडीओ और जेई ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनकर कुछ शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया, और जिन लोगों का निस्तारण नहीं हुआ उन्हें आश्वासन देकर कहां आपका जल्द निस्तारण किया जाएगा, इस मौके पर जेई सुशील कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार, आदिल मलिक, गौरव, उमेश, हरवीर आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह समाधान कैंप 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा, विद्युत उपभोक्ताओं को कोई समस्या है तो वह कैंप में आकर समस्या का निस्तारण करा ले।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।