बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ छह हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल को मंगलवार को जेल भेज दिया गया, आरोपी को इज्जत नगर पुलिस ने एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, इज्जत नगर में म्यूडी रानी मेवा कुंवर के रहने वाले हरीश कुमार राठौर ठेकेदार हैं, हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनसे क्षेत्रीय लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार ने 10 हजार रुपए मांगे, इसके बाद छह हजार रुपए में बात तय हो गई, क्षेत्रीय लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार निवासी ग्राम भंड़रिया, भुता को एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को संजय नगर मोड पर बजरंग ढाबा के पास से छह हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, उनके खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था।
0 टिप्पणियाँ