भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज बरेली दौरे पर, कील-काटों को दूर कर मिशन 2024 फतह के लिए भाजपाइयों को देंगे टिप्स



बरेली से संवादाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोड मे भाजपाई लड़ाके, विपक्ष की भावी एकजुटता व रणनीति को कुंद करने के लिए अभी से भाजपाइयों ने कसी कमर।
 
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रविवार को बरेली दौरे पर पहुचेंगे। वे मुरादाबाद से रामपुर होते हुए 12 बजे अपराह्न बरेली विज़िट करेंगे।बरेली पहुचने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वे मिनी बाईपास के एक बैंक्वेट हॉल मे आगामी स्थानीय निकाय व लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं-पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने व 2024 मे एक बार फिर से कमल खिलाने के टिप्स देंगे।प्रदेश अध्यक्ष यहां से जंक्शन रोड स्थित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पहुंचेगे।भाजपाइयों ने भूपेंद्र चौधरी के बरेली दौरे को लेकर उनके स्वागत-सत्कार की तैयारियां कर रखी हैं।चौधरी मिशन 2024 मे भाजपा की राह को आसान करने का गुरूमंत्र भाजपाइयों को देंगे।       




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ