बरेली रोडवेज बस चोरी मामला: सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- 1 दिन बुलडोजर भी गायब हो जाएगा



संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ बरेली मे बस अड्डे से रोडवेज बस चोरी हो जाने पर सपा चीफ अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बिग अटैक, तंज़ करते हुए कहा- एक दिन बुल्डोज़र भी गायब हो जायेगा।

आगामी स्थानीय निकाय व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अखिलेश ने बढ़ा दी है एक्टिवनेस। विपक्षी नेता के रूप मे योगी सरकार को लगातार घेरने मे जुटे हैं पूर्व सीएम,हमलों मे केंद्र व प्रदेश सरकार पर कड़े और तीखे शब्दों से करते हैं वार।

बरेली मे दो दिन पहले सेटेलाइट  बस अड्डे से रोडवेज बस के चोरी होने का मामला प्रदेश भर मे सुर्खियां बन गया है। इस मामले मे राजनीतिक दल और नेता भी कूद पड़े हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने बरेली मे यूपी परिवहन निगम की बस चोरी होने के मामले मे प्रदेश की योगी सरकार पर करारा तंज किया है।सपा मुखिया अखिलेश ने रोडवेज बस के चोर द्वारा चुरा ले जाने के बाद योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि एक दिन बुल्डोजर भी गायब हो जायेगा।सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक पर की गई एक पोस्ट के ज़रिए अखिलेश ने योगी सरकार पर यह तंज कसा है। फेसबुक के अपने अधिकारिक एकाउंट पर अखिलेश ने बरेली मे रोडवेज बस चोरी होने को लेकर बसों का प्रतीकात्मक फोटो शेयर कर लिखा है कि एक दिन बुल्डोजर भी गायब हो जायेगा। अखिलेश आये दिन सोशल मीडिया के ज़रिए भाजपा सरकार पर तंज-टिप्पणी करते रहते हैं।

फिलहाल भाजपा की तरफ से इसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।अखिलेश के योगी सरकार पर इस तरह के तंज के बाद अब देखना यह होगा कि भाजपा नेताओं की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ