बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली के थाना फतेगंज पूर्वी क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर बने सिंह हवेली होटल एवं रेस्टोरेंट पर शनिवार को देर रात्री समय लगभग 12 बजे के बाद आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने सिंह हवेली होटल पर धाबा बोल कर भारी लूट की। होटल में लगे इंवेटर और कैमरों की डिवाइज सहित होटल की दुकानदारी की नगदी सहित कीमती सामान को लूटकर बदमाश फरारा हो गए, सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे, थाना प्रभारी और पुलिस हल्का इंचार्ज ने मौका मुआयना कर बदमाशो की छानबीन शुरू कर दी।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।