बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ आज बृहस्पतिवार को अनारक्षित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा, अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने कहा सनातन धर्म के अधिकांश धार्मिक स्थल मंदिरों व ट्रस्टो पर सरकारी नियंत्रण बना हुआ है जबकि अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों पर किसी प्रकार की कोई सरकारी नियंत्रण नहीं है, यह देश के वहुसंख्यक सनातन धर्म के अनुयायियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है,। विभिन्न क्षेत्रों व वर्गो के लिए अनेक आयोगों का गठन किया जा चुका है किंतु मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में घोषणा किए जाने के उपरांत भी आज तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया गया जोकि सर्वथा अनुचित व अन्याय पूर्ण है,। शिक्षा नौकरी व सरकारी योजनाओं में वोट बैंक के राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए न केवल निरंतर जातीय आधार पर आरक्षण जारी है बरन अनेक जातियों को अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग में शामिल कराने का (कुत्सित) घटिया प्रयास किया जा रहा है जोकि अनारक्षित वर्ग की आधी से अधिक आबादी के साथ घोर अन्याय व अत्याचार है, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आप को स्मरण होगा कि इस कानून के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए 2007 की तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की सरकार ने इस कानून में संशोधन कर प्रदेश में इसके अंतर्गत गिरफ्तारी से पूर्व जांच किए जाने का प्रावधान लागू कर दिया था, भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया आप की सरकार द्वारा अकारण ही भगवान परशुराम जी की जयंती पर होने वाले सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया जबकि विभिन्न जाति धर्म के महापुरुषों के जन्म व (निर्वाण) मृत्यु दिवस पर अवकाश की पूरी श्रंखला जारी है आपके द्वारा इस निर्णय से भगवान परशुराम जी के अनुयायियों की भावनाएं अत्यंत आहत हुई है,
ज्ञापन में (नंबर 1) आरक्षण, ( नंबर 2) एस सी एस टी एक्ट, ( नंबर 3) मंदिरों से सरकारी कब्जा समाप्त करने, (नंबर 4) सवर्ण आयोग का गठन करने और (नंबर 5)भगवान परशुराम जयंती के अवकाश घोषित करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश अग्निहोत्री, भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, जिला प्रभारी रुचि मित्तल, जिलाध्यक्ष महेश चंद्र पाठक,महानगर अध्यक्ष कौशल सारस्वत, मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, प्यारे लाल शर्मा,जगन्नाथ शर्मा, युवा अध्यक्ष सूर्या अग्निहोत्री, युवा महामंत्री अंकुर अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ