बिजली चोरी करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 98 लोगों का बिजली कनेक्शन कटा



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ बिजली विभाग के अधिकारियों ने चोरी से बिजली जला रहे लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए,

जानकारी के अनुसार अनियमित ढंग से बिजली का उपभोग करने और बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ पॉवर कॉरपोरेशन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए काफी समय से अभियान चला रहा है। बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जबकि बिजली बिल बकायेदारों के चलते 98 लोगों का कनेक्शन काटा गया।

बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर बिजली कनेक्शन का निरीक्षण किया गया। गांव कपूरपुर में कनेक्शन काटे जाने के बावजूद बिजली का उपयोग करते मिले। जिनके खिलाफ धारा-138 बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है और बिना कनेक्शन के बिजली जलाते पाए गए लोगों के खिलाफ धारा-135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है, अभियान में 98 लोगों का कनेक्शन काटे गए हैं , इस दौरान  उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली की गई  इस दौरान एसडीओ हरिओम पवार ,जेई सोमप्रकाश,टीजीटू, सत्येंद्र कुमार,लाइनमैन सुरेश गुप्ता,मुजफ्फर हुसैन,भानु प्रताप,वीरू शर्मा तमाम कर्मचारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ