महिला ने सिपाही पर लगाया एक लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, महिला ने SSP से की शिकायत



बरेली से संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ कस्बा शीशगढ़ थाने का एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने सिपाही पर एक लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, महिला ने बरेली एसएसपी से शिकायत कर  कार्रवाई की मांग की है, महिला द्वारा बरेली एसएसपी से शिकायत करने से बौखलाए सिपाही ने महिला से की अभद्रता, सिपाही ने महिला से कहा मार दिया जाए या छोड़ दिया दिया जाए बोल तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए जी हां यह  गाना तो किसी फ़िल्म का है!लेकिन शीशगढ़ थाने की चौकी मानपुर पर तैनात एक सिपाही द्वारा महिला को चौकी लाकर उसके सामने  यही गाना  गाने अभद्रता किये जाने  एवं छोड़ने के नाम पर  एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है!
  महिला ने  बरेली एसएसपी को पत्र भेजकर पूरे मामले की जाँच कराकर कार्यवाही की मांग की है!
शबली पत्नी मेहंदी हसन द्वारा शिकायती  पत्र के अनुसार थाना शीशगढ़ की चौकी मानपुर पर तैनात सिपाही अमित शेखू के काले कारनामो की महिला के भाई ने एसएसपी से लिखित  शिकायत की थी जिससे सिपाही आग बबूला हो गया महिला का आरोप है कि सिपाही अमित शेखू  उसके घर पहुंच गया तथा उसको अपने साथ चौकी मानपुर ले गया महिला ने कहा कि मेरा क्या कसूर है तो सिपाही ने कहा कि तेरे भाई अफजाल, व पति मेहंदी हसन ने मेरे विरुद्ध शिकायत की है! अब मैं तुझे फर्जी मुकद्दमे में जेल भेजूंगा  सिपाही ने अपनी बर्दी के बटन खोल लिए और चेतावनी दी कि अब मैं पुलिस पर हमला करने का केस लगाऊंगा बचना है तो मुझे एक लाख रुपया दो  मेरे रिश्तेदार भाजपा सरकार में है !महिला ने एक लाख रुपया देने से इंकार कर दिया तो महिला के भाई को पकड़कर पचास हजार रुपये ले लिए और धारा 151 में चालान भी कर दिया!
महिला ने बरेली  एसएसपी से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पचास हजार रुपये की धनराशि बापस कराने की मांग और पूरे मामले की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ