गणतंत्र दिवस परेड : उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखेगा श्रीकाशीविश्वनाथ का भव्य स्वरुप



रिपोर्ट: प्रतीक जैसवाल
VaranA$¡ : गणतंत्र दिवस परेड पर हर वर्ष सभी प्रदेशों की झांकियां भी शामिल की जाती हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां परेड में शामिल की गयी हैं। उत्तर प्रदेश की झांकी इस वर्ष श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और एक जिला-एक उत्पाद पर आधारित होगी। इस बात की सूचना के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब शामिल हैं।

केंद्र की विशेषज्ञ समिति ने इन झांकियों का चयन किया है। केंद्र की नौ झांकिया भी इस बार राजपथ पर नजर आएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ