वाराणसी: मुस्लिम और हिंदू महिलाओं ने बांधी एक दूसरे को राखी और लिया संकल्प





वाराणसी : आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा सराय सुरजन वार्ड में शंभू माता मंदिर के प्रांगण में मिशन शक्ति फेज 3 के शुभारंभ पर तथा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में भेलूपुर थाना की महिला पुलिसकर्मी खुशबू यादव जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही l

कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता जी एवं अनीश जी ने किया lखुशबू यादव जी ने उपस्थित लगभग 50 महिलाओं को मिशन शक्ति के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की l इस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम और हिंदू महिलाओं ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षा का भी संकल्प लिया l इस कार्यक्रम के द्वारा समाज में यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि " महिला की एकता ही उनकी सुरक्षा है और उनकी शक्ति ही उनकी रक्षा का कवच है l"संस्था के सचिव विजय कुमार जी ने उपस्थित सभी महिलाओं को संकल्प भी दिलवाया l कार्यक्रम के अंत में किरन देवी जी ने खुशबू यादव जी को पौधा देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में किरन देवी, शिवानी ,इमराना परवीन ,चांदनी परवीन, रोजीना बानो ,शबाना बानो, सितारा बानो ,मन्नू खातून, रुखसार बानो ,जानकी देवी, मुन्नी देवी ,गुलिस्ता बानो ,सुषमा देवी, मंजू देवी ,रीना देवी ,जीरा देवी, हीरामणि, रेखा ,शमीमा खातून, पूजा आदि महिलाएं और लड़कियां उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ