भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन




भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने रेल मंत्री से भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा।

मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को भाजपा नेता व्यापार मंडल अध्यक्ष ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा, जानकारी के अनुसार
युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेज कर, फतेहगंज पश्चिमी  रेलवे भिटौरा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।  रेल मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर मात्र एक (इंटरसिटी) एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली बरेली का स्टॉपेज है। और बताया कि नगर की आबादी लगभग पचास हजार है और इसके समीप कस्बा शाही, शेरगढ़, शीशगढ़ तीन नगर पंचायतें मिलाकर लगभग सौ गांव की आबादी मिलाकर भिटौरा स्टेशन से लाभान्वित होने वाले यात्रियों की संख्या लगभग डेढ़ लाख के आसपास है। और बताया कि इससे पूर्व भिटौरा स्टेशन पर केवल एक दिल्ली शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन चलती थी, जिसको कई वर्ष से बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए मात्र एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 14315-14316 का स्टॉपेज है, परंतु डेढ़ लाख की आबादी रेल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रही है, भिटौरा स्टेशन से दिल्ली/लखनऊ/हरिद्वार आने जाने के लिए अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे स्थानीय जनता को रेलवे द्वारा चलाई जा रही मुख्य रेल सेवाओं का लाभ मिल जाए। और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व निम्न ट्रेनों का स्टॉपेज होने से रेल यात्रा का लाभ लेने वाले लोगों एवं भारतीय जनता पार्टी दोनो को लाभ होगा। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने 
1-गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13307-13308
2-अयोध्या एक्सप्रेस 14205-14206
3-हावड़ा मेल 13005-13006
4-लखनऊ मेल 12229-12230
इन ट्रेनों के ठहराव से भिटौरा रेलवे स्टेशन पर होने से नगर व आसपास के गांव कस्बों के लोगों को दिल्ली लखनऊ, अयोध्या, काशी, हरिद्वार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर आने जाने की सुविधाएं प्राप्त होंगी एवं प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का लाभ भी मिलेगा। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने रेल मंत्री के निजी सचिव से वार्ता कर मांग पत्र संबंधी चर्चा के लिए समय भी मांगा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ