दिल्ली से त्रिपुरा तक मचा बवाल! 7 दिन से गायब DU छात्रा स्नेहा देबनाथ का रहस्य गहराया, सिग्नेचर ब्रिज बना रहस्यमयी पहेली



DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 दिन से लापता, सिग्नेचर ब्रिज पर मिली आखिरी लोकेशन, दिल्ली से त्रिपुरा तक हड़कंप


7 जुलाई से लापता है स्नेहा देबनाथ, दिल्ली-त्रिपुरा में मचा हड़कंप

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा Sneha Debnath Missing केस ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा 7 जुलाई की सुबह दिल्ली के अपने घर से निकली थी और तब से उसका कोई सुराग नहीं है। स्नेहा की आखिरी लोकेशन Signature Bridge Delhi के पास मिली है। इस घटना ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ त्रिपुरा सरकार को भी हिला कर रख दिया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दोस्त को छोड़ने गई थी स्टेशन, फिर अचानक गायब

स्नेहा देबनाथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के Atma Ram Sanatan Dharma College (ARSD) से मैथ्स ऑनर्स कर रही थी। साथ ही वह IIT Madras Diploma Course भी कर रही थी। 7 जुलाई की सुबह 5:15 बजे स्नेहा ने अपनी मां को बताया कि वह अपनी दोस्त पिटूनिया को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही है। उसकी दोस्त की ट्रेन सुबह 6:45 बजे थी। स्नेहा ने काले रंग की Hyundai Aura Cab बुक की और निकल गई।

आखिरी बार 5:56 बजे मां से हुई थी बात

सुबह 5:56 बजे स्नेहा ने अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बात की। उसने बताया कि वह स्टेशन पहुंच गई है और कैब ड्राइवर को पेमेंट कर रही है। इसके बाद जब मां ने सुबह 8:45 पर दोबारा कॉल किया तो स्नेहा का फोन Switched Off मिला।

कैब ड्राइवर का बड़ा दावा— सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा

जब परिजनों ने कैब ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था। यही उसकी Drop Location थी। लेकिन जब परिजन सिग्नेचर ब्रिज पहुंचे और वहां पूछताछ की, तो स्नेहा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

घर से मिला सुसाइड नोट, लेकिन बहन ने खारिज की आत्महत्या की थ्योरी

स्नेहा की बहन बिपाशा ने दावा किया है कि उसे घर से एक Suicide Note मिला है, जिसमें स्नेहा ने लिखा है—
"मुझे लग रहा है मैं फैल हो गई हूं, इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।"

लेकिन बिपाशा का कहना है कि स्नेहा आत्महत्या नहीं कर सकती। वह बहुत ही मेधावी छात्रा थी। ARSD कॉलेज के साथ-साथ IIT मद्रास से डिप्लोमा कोर्स कर रही थी। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही।

सिग्नेचर ब्रिज के CCTV कैमरे थे खराब, पुलिस के हाथ खाली

परिजनों का आरोप है कि सिग्नेचर ब्रिज पर लगे CCTV Cameras Not Working थे। इसी वजह से पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिला। करीब 48 घंटे बाद परिजनों ने महरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR Registered कर स्नेहा की तलाश शुरू की।

दिल्ली से त्रिपुरा तक गूंजा मामला, CM ने दिए सख्त आदेश

जैसे ही मामला तूल पकड़ा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा है कि Immediate Action लें और स्नेहा को जल्द से जल्द खोजें।

अभी भी सिग्नेचर ब्रिज की आखिरी लोकेशन पर ही अटकी है पुलिस

दिल्ली पुलिस की जांच अब भी स्नेहा की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के आसपास ही घूम रही है। 7 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ