पत्नी से अवैध संबंध के शक में 68 साल के बुजुर्ग की फावड़े से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार


हमीरपुर में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने फावड़े से सिर काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।


अवैध संबंध का शक बना मौत की वजह

उत्तर प्रदेश के Hamirpur district में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में 68 वर्षीय विजय बहादुर राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की हत्या उसी गांव के रहने वाले वीरेंद्र राजपूत ने की, जो मृतक पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का शक करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खेत में सोते समय बुजुर्ग की की गई हत्या

घटना 5 जुलाई की रात की है। विजय बहादुर राजपूत अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी वीरेंद्र राजपूत शराब के नशे में वहां पहुंचा और फावड़े के बट से बुजुर्ग के सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से विजय बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

हमीरपुर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी वीरेंद्र राजपूत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच illegal affair है। उसने यह भी बताया कि अक्सर उसका अपनी पत्नी से इसी बात पर विवाद होता था कि मृतक बुजुर्ग उसके घर आता है और शराब पीता है। पत्नी कभी-कभी उसे खाना भी खिला देती थी, जिससे वीरेंद्र के मन में शक गहराता चला गया।

शराबी पति को पत्नी पर भी होने लगा शक

पुलिस की जांच में सामने आया कि वीरेंद्र राजपूत शराब का आदी है। मृतक विजय बहादुर भी उसके घर शराब पीने आता था। इसी दौरान वीरेंद्र को लगने लगा कि बुजुर्ग का उसकी पत्नी से extra marital affair है। इसी शक ने उसे खून करने पर मजबूर कर दिया।

हत्या के बाद खुद बोला- मौना बाबा की हत्या हो गई

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वीरेंद्र अपने घर आया और पत्नी से कहा कि किसी ने मौना बाबा की हत्या कर दी है। दरअसल, गांव में लोग विजय बहादुर को मौना बाबा के नाम से जानते थे। पुलिस ने जब साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़ा तो उसने सच्चाई उगल दी।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए

पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। अपर एसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी और आठ दिन की जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया गया।

अवैध संबंध की आशंका में हत्या की वारदात

पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र राजपूत के मन में यह शक था कि उसकी पत्नी का बुजुर्ग से illegal relationship है। इस वजह से उसकी पत्नी उसके साथ सही व्यवहार नहीं करती थी और बुजुर्ग को घर में आने देती थी। इसी गुस्से में उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी।

हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल

इस हत्या की वारदात के बाद चिल्ली गांव में दहशत फैल गई है। बुजुर्ग की हत्या से लोग सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ