दारोगा बोला- निकल यहां से…! मंदिर में महिला की चेन चोरी, शिकायत पर पुलिस ने दी गालियां, मोबाइल छीनने का भी आरोप


बाराबंकी मंदिर में महिला की चेन चोरी, शिकायत पर दारोगा ने दी मां की गाली, वायरल वीडियो ने पुलिस पर उठाए सवाल।


मंदिर दर्शन को आई महिला की चेन चोरी, शिकायत करने गई तो पुलिस ने सुनाई गालियां

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में स्थित मजीठा नाग देवता मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दर्शन को आई एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई और पुलिस में शिकायत करने गई महिला को गालियां देकर भगा दिया गया। पीड़ित महिला द्वारा बनाया गया वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंदिर परिसर में चीख-चीखकर पुलिस पर गाली देने और अभद्रता का आरोप लगा रही है।

बताया जा रहा है कि यह महिला बहराइच जिले की रहने वाली है और वह अपने साथ एक बुजुर्ग महिला को लेकर मंदिर दर्शन को पहुंची थी। मंदिर में दर्शन के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने बुजुर्ग महिला की सोने की चेन उड़ा ली। जब पीड़िता मंदिर में तैनात दारोगा उपेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल सत्यभामा मिश्रा के पास शिकायत लेकर पहुंची, तो उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।

CCTV फुटेज दिखाने की मांग पर भड़की पुलिस, मोबाइल छीनने का आरोप

महिला का आरोप है कि जब उसने चोरी की घटना की गंभीरता समझाते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने की मांग की, तो पुलिसकर्मी और भड़क गए। उसने कहा कि दारोगा ने न केवल उसे भला-बुरा कहा, बल्कि महिला सिपाही ने भी उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी।

वीडियो में महिला कहती दिख रही है कि “दारोगा मुझे मां की गाली दे रहा है, कह रहा है- निकल यहां से वरना उठवा दूंगा।” इस दौरान महिला खुद अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी और उसने मंदिर परिसर में ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।

महिला कांस्टेबल पर चोरी में मिलीभगत का शक, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

महिला ने सीधा आरोप लगाया कि चेन चोरी में महिला कांस्टेबल की भी भूमिका हो सकती है। उसका कहना है कि जब वह बार-बार सीसीटीवी फुटेज की बात कर रही थी तो महिला सिपाही ने उसे जबरन चुप कराने और डराने की कोशिश की।

यह पूरा मामला मंदिर परिसर में लगे कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन पुलिसकर्मी वीडियो दिखाने से लगातार इनकार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला लगातार यह भी कहती दिख रही है कि “अगर पुलिस ही सुरक्षा नहीं दे सकती, तो हम मंदिर कैसे आएं?”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस की साख पर सवाल

घटना का वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभी तक पुलिस की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पुलिस प्रशासन की चुप्पी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस अपनी गलती स्वीकार नहीं करती, तो आम जनता को इंसाफ कैसे मिलेगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ