लखनऊ में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 3 लोगों को कुचला, KGMU कर्मचारी की मौत, महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल।
भीड़भाड़ वाले चौराहे पर मौत बनकर आई ब्रेजा
लखनऊ के मदेयगंज इलाके में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने शिया पीजी कॉलेज के सामने सड़क पर चल रहे तीन लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के संविदाकर्मी रविंद्र पांडेय की मौत हो गई, जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा और एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब घटनास्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी और सड़क किनारे स्थित कैफे में ग्राहक चाय पी रहे थे।
बेकाबू कार कैफे काउंटर और पोल से टकराकर रुकी
हादसा उस समय हुआ जब सफेद रंग की ब्रेजा कार अलीगंज की ओर से आती हुई अचानक बेकाबू हो गई और तेजी से सड़क किनारे मौजूद लोगों पर चढ़ गई। कार ने पहले साइकिल सवार रविंद्र को रौंदा, फिर एक बच्चे और एक महिला को भी अपनी चपेट में लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैफे का काउंटर टूट गया और पास की इलेक्ट्रॉनिक दुकान का सामान बिखर गया। अंत में कार बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई।
महिला चला रही थी कार, लोगों ने मौके पर दबोचा
कार को चला रही महिला की पहचान सआदतगंज निवासी तनु गुप्ता (35) के रूप में हुई है, जो रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब हादसा हुआ तब वह काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रही थीं और भीड़ के बीच में घुस गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतक KGMU संविदाकर्मी था, घर लौटते समय हुआ हादसा
हादसे में जान गंवाने वाले 45 वर्षीय रविंद्र पांडेय खदरा के ज्वाला देवी मंदिर क्षेत्र के रहने वाले थे। वह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार को वह किसी निजी कार्य के चलते बाजार गए थे और लौटते वक्त साइकिल पर सवार थे। तभी बेकाबू कार ने उन्हें कुचल दिया। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मासूम दक्ष सोनकर की हालत नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 10 वर्षीय बच्चे की पहचान दक्ष सोनकर के रूप में हुई है, जो बांसमंडी भानूटोला, सीतापुर रोड का रहने वाला है। उसके सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। दक्ष किसी काम से शिया पीजी कॉलेज के पास आया था और अचानक हुए हादसे का शिकार हो गया।
भीख मांगने वाली महिला की भी हालत चिंताजनक
घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह इलाके में भीख मांगकर जीवनयापन करती थी। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत स्थिर नहीं है और लगातार निगरानी में रखा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी: 3-4 मिनट में मच गया कोहराम
प्रत्यक्षदर्शी मुजाहिद के अनुसार, हादसे से ठीक पहले उन्होंने कार को बहुत तेज गति में आते देखा था। उनके मुताबिक, जब वे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे, तभी जोरदार आवाज आई और मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कई लोग घायल होकर सड़क पर पड़े हैं। उन्होंने बताया कि यह सब कुछ महज 3 से 4 मिनट में हुआ और किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला।
गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने महिला ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसे घेरकर रखा। कुछ देर के लिए इलाके में जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराते हुए घायलों को बलरामपुर अस्पताल भिजवाया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
कार पंकज गुप्ता के नाम रजिस्टर्ड, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में प्रयुक्त कार पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, कार चला रही तनु गुप्ता के इस गाड़ी से क्या संबंध हैं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं और कार को कब्जे में लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।
सवालों के घेरे में ट्रैफिक मैनेजमेंट
इस हादसे के बाद एक बार फिर राजधानी लखनऊ के ट्रैफिक मैनेजमेंट और तेज रफ्तार वाहनों की मॉनिटरिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। शिया पीजी कॉलेज के सामने का इलाका बेहद व्यस्त रहता है, बावजूद इसके यहां स्पीड ब्रेकर या बैरिकेडिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
0 टिप्पणियाँ