जिलाधिकारी ने तहसील आंवला में स्थित लीलौर झील का किया निरीक्षण



बरेली DM ने लीलौर झील का निरीक्षण कर सौन्दर्यकरण, पौधारोपण व निराश्रित गौवंश पर एक्शन के निर्देश दिए। जानें पूरी रिपोर्ट!

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट


झील का सौन्दर्यकरण किये जाने व झील के किनारे पौधे लगाये जाने के दिए निर्देश

 जनपद बरेली _ आज रविवार 8 जून को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज तहसील आंवला में स्थित लीलौर झील का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि झील के किनारे पौधे लगाये जाये तथा झील में वाटर रीचार्ज सिस्टम लगाया जाये जिससे कि लगातार झील में पानी आता रहे तथा झील की साफ-सफाई समय-समय पर अवश्य करायी जाये।




उन्हाेने निर्देश दिए कि  झील को और अधिक सुन्दर तथा आकर्षक बनाया जाए। इसमें  सौन्दर्यकरण का जो भी कार्य करा जाये उसकी गुणवत्ता उचित रखी जाए। सभी कार्यों हेतु  इन्सटीमेट बनाकर तैयार किये जाये।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई जगहो पर झील का बांध कटा हुआ है जिस पर उपजिलाधिकारी को इस कार्य को कराने के निर्देश दिए गए। 
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि  गांव में जल जीवन मिशन का कार्य जिन जगहाे पर हुआ है वहां पर सड़कें टूटी हुई है जिस पर उपजिलाधिकारी आंवला को निर्देश दिये गए कि संबंधित के माध्यम से शीघ्र सड़क सही करायी जाये।



    
ग्रमीणाे ने जिलाधिकारी के समक्ष निराश्रित गौवंशो की समस्या रखी जो आये दिन फसलों का नुकसान करती रहती है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी आंवला को निर्देश दिये कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता कर  गौवंशो को गौशाला में आश्रय दिया जाए जिससे कि किसानों की फसल का नुकसान न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गांव में वृक्षारोपण किया गया तथा ग्रामीणों  से अपील की गयी कि इसे लगातार पानी देते रहे जिससे कि यह फल दे सके।




इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, उपजिलाधिकारी नहने राम सहित समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ