टॉफी का लालच देकर 06 वर्षीय मासूम से दूसरे समुदाय के युवक ने दरिंदगी का किया प्रयास, चीखने चिल्लान पर छोड़कर भागा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल


बरेली के फतेहगंज में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी शफीक गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लोगों में आक्रोश।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट


फतेहगंज पश्चिमी _ महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा को लेकर योगी सरकार द्वारा  कड़े  कानून और और पुलिस सख्ती के बाबजूद मनचले और हबसी सुधरने का नाम नहीं  ले रहे हैं। और लगातार घटनाओं  को अंजाम दिए जाने में  कतई चूक नहीं कर रहे हैं। रविवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी विशेष समुदाय के युवक को जेल भेज दिया। 
मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी कस्बा से संबंधित है। फतेहगंज कस्बा के  एक मोहल्ला निवासी एक 06 वर्षीय मासूम बच्चे अपने घर के आसपास दोपहर के समय खेल रही थी कि  तभी एक विशेष समुदाय का युवक वहां पर आ धमका और  बच्ची  को अकेला पाकर उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ बुरी  नियत से ले जाने लगा और वह युवक बच्ची को घर के समाने  एक गली में ले गया जहां उसने दरिंदगी  का शिकार बनाये जाने की नियत से बच्ची के कपड़े उतरबा दिए और उसके साथ दुराचार करने का प्रयास करने लगा कि तभी बच्ची चीखने चिल्लाने लगी। जिसके चीखने और चिल्लाने की आबाज सुनकर पड़ोस की रहने वाली दो  महिलाएं उस ओर दौड़ते हुए पहुंची जिन्हें देखकर आरोपी जानसे मारने की धमकी देते हुए  भाग गया। जिसे पकड़ने का  काफी प्रयास किया गया।  लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ सका। किसी  माध्यम से पीड़ित बच्ची के परिजनों को आरोपी के नाम व पता के बारे में ज्ञात हुआ जिस पर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचकर आरोपी शफीक पुत्र  कल्लू निवासी गांव  माधौपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली के खिलाफ  मुकददमा दर्ज कराया। और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। 



वहीं थाना फतेहगंज पश्चिमी  के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस बल को साथ लेकर आरोपी शफीक पुत्र कल्लू निवासी माधौपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी को माधौपुर रेलवे क्रासिंग के समीप से हिरासत में ले लिया और बैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी  को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ