मुंगेर में सुनील पाल ने हीरो राजन कुमार को चार्ली चैप्लिन द्वितीय कहकर किया सलाम, कहा- वो हैं मेरी प्रेरणा और देश की पहचान।
मुंगेर में सुनील पाल का ठहाकों भरा सलाम, कहा- चार्ली चैप्लिन द्वितीय की जन्मभूमि को मेरा शत-शत प्रणाम!
मुंगेर (बिहार): बिहार की पावन धरती एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में है और वजह हैं हास्य कलाकार सुनील पाल, जिन्होंने मुंगेर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान ‘चार्ली चैप्लिन द्वितीय’ के रूप में प्रसिद्ध हीरो राजन कुमार को अपना रोल मॉडल बताया। इस आयोजन में उन्होंने न सिर्फ जमकर ठहाके बिखेरे, बल्कि मुंगेर और उसके कलाकारों को दिल से सलाम भी किया।
दैनिक जागरण द्वारा न्यू इरा पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कवि सम्मेलन में जैसे ही सुनील पाल मंच पर आए, पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर गया। अपनी चिर-परिचित हास्य शैली में लोगों को हँसाते हुए उन्होंने कहा— “मैं दुनिया को हँसाता हूं, लेकिन मेरे चेहरे पर हँसी लाते हैं मुंगेर के चार्ली चैप्लिन द्वितीय हीरो राजन कुमार। वो जब मंच पर आते हैं तो हँसी रुकती नहीं।”
सुनील पाल ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि जब भी वे मुंगेर का नाम सुनते हैं, राजन कुमार का चेहरा आँखों के सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह शहर सच में गौरवशाली है जो इतने बड़े कलाकार की जन्मभूमि है।
उन्होंने डॉक्टर अनिल काशी मुरारका द्वारा टेटिया बंबर गांव में निर्मित मुरारका बैकुंठधाम श्मशान भूमि का जिक्र करते हुए राजन कुमार के योगदान को अहम बताया। उन्होंने कहा कि "यह सिर्फ कलाकार ही कर सकता है जो कला के साथ-साथ समाज की सेवा भी करे।"
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राजन कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और खुशमिजाज व्यक्तित्व से जो नाम कमाया है, वह असाधारण है। “चार्ली चैप्लिन के अंदाज़ में 5,000 से अधिक लाइव शो कर चुके राजन कुमार ना सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी हैं।“
इस कार्यक्रम में देश भर से आए कई प्रतिष्ठित कवि भी मौजूद रहे जिनमें गौरी मिश्रा, बलराम श्रीवास्तव और संजय झाला प्रमुख रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि मुंगेर का यह आयोजन लंबे समय तक लोगों की यादों में बना रहेगा।
उन्होंने दैनिक जागरण और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन बिहार की मिट्टी को नई ऊर्जा देते हैं। मैं बफटा संस्था के जरिए पूरे बिहार में सांस्कृतिक लहर चलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
हीरो राजन कुमार ने अपने करियर में ‘शहर मसीहा नहीं’, ‘नमस्ते बिहार’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और कई टीवी शोज में अपनी पहचान बनाई है। जहां भी वो परफॉर्म करते हैं, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है।
0 टिप्पणियाँ