जाति पर बवाल! व्योमिका सिंह पर बयान के बाद घिरे रामगोपाल यादव, बोले- जाटव होती तो गाली देते बीजेपी वाले!


रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर टिप्पणी को लेकर सफाई दी, बोले- जाटव जाति जान लेते तो बीजेपी गाली देती।


रामगोपाल यादव की सफाई से मचा सियासी बवाल, जाति-धर्म के नाम पर बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार मुद्दा है विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर की गई उनकी टिप्पणी, जिसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। रामगोपाल यादव ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा कि उनका बयान किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि जातिवाद के खिलाफ था।

उन्होंने लिखा कि, "उत्तर प्रदेश में धर्म और जाति के आधार पर फर्जी मुकदमे, एनकाउंटर, गैंगस्टर एक्ट, पोस्टिंग, और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इन मामलों में जाति और धर्म ही प्राथमिकता बन चुकी है, न कि योग्यता और न्याय।"

रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कर्नल सोफिया कुरैशी को सिर्फ उनके धर्म के आधार पर गाली दी गई और विदेश सचिव मिस्री को भी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने आगे लिखा, "अगर इन्हें ये पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं, तो ये उन्हें भी नहीं छोड़ते।"

बीजेपी पर तीखा हमला, योगी पर निशाना

रामगोपाल यादव ने अपने बयान में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी घेरा। उन्होंने कहा, "जिस मुख्यमंत्री की नाक के नीचे दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हों, उन्होंने मेरा पूरा बयान सुने बिना ट्वीट कर दिया।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो मीडिया चैनल पाकिस्तान के इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर चुके हैं, उनसे अब कोई उम्मीद नहीं है।

व्योमिका सिंह पर क्या बोले थे रामगोपाल?

बिलारी विधानसभा में दिए गए बयान में रामगोपाल यादव ने कहा था कि एक बीजेपी मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी और हाईकोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने व्योमिका सिंह को 'दिव्या सिंह' कहते हुए कहा कि अगर इनको मालूम होता कि वह कौन हैं, तो उन्हें भी गाली देते।

उन्होंने एयर ऑपरेशन इंचार्ज अवधेश कुमार का भी जिक्र करते हुए कहा कि अगर नाम-पहचान पहले हो जाती तो बीजेपी नेताओं की गालियों से वो भी नहीं बचते। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी की मानसिकता खराब हो चुकी है, ये लोग सेना की उपलब्धियों की बजाय अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं।

रामगोपाल यादव के इस बयान के बाद भाजपा प्रवक्ताओं ने इसे दलित महिला अफसर का अपमान बताते हुए माफी की मांग की, वहीं समाजवादी पार्टी इसे सच्चाई बोलने का साहस कह रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ