Waqf Bill पर मचा बवाल! मायावती का राहुल गांधी पर तगड़ा प्रहार, कांग्रेस-BJP को लिया आड़े हाथ



मायावती ने वक्फ बिल पर राहुल गांधी की चुप्पी को घेरा, कांग्रेस-BJP पर बहुजन विरोधी रवैये का लगाया आरोप।



नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) बिल पर देशभर में सियासत अपने चरम पर है और इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला बोल दिया है। राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने INDIA गठबंधन की अंदरूनी बेचैनी की ओर भी इशारा किया। मायावती ने साफ-साफ कहा कि ये दोनों ही पार्टियां बहुजन समाज और धार्मिक अल्पसंख्यकों के हितों की लगातार अनदेखी करती रही हैं।

मायावती का सीधा सवाल: Rahul Gandhi क्यों हैं खामोश?

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई बहस को लेकर मायावती ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा वार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीएए जैसे गंभीर मुद्दे पर भी कांग्रेस की चुप्पी लोगों में असंतोष और गठबंधन में बेचैनी को जन्म दे रही है।

'Waqf Bill' को बताया संविधान विरोधी, कांग्रेस-BJP को बताया दोषी
मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को बहुजनों के अधिकार छीनने वाली ताकतें बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर बहुजन समाज को लगातार हाशिए पर धकेला जा रहा है।

'धार्मिक अल्पसंख्यक सावधान रहें कांग्रेस-भाजपा से' - मायावती का बड़ा बयान
मायावती ने मुस्लिम समाज को सतर्क करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां दिखावे की राजनीति करती हैं और इनके झांसे में धार्मिक अल्पसंख्यकों को नहीं आना चाहिए।

'Waqf Bill' जल्दबाजी में पास हुआ, सरकार ने नहीं सुनी जनता की बात
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन बिल को बिना पर्याप्त चर्चा और जनता को समझाए हुए जल्दबाजी में पारित कर दिया गया। अगर सरकार चाहती तो लोगों के सवालों को दूर करने के बाद ही इसे पेश किया जा सकता था।

‘सरकारें करेंगे दुरुपयोग तो पार्टी मुस्लिमों के साथ’ - मायावती की चेतावनी
मायावती ने साफ कहा कि अगर राज्य सरकारें इस कानून का दुरुपयोग करती हैं तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।

Rahul Gandhi बोले थे- संविधान पर हमला है ये Bill
हालांकि राहुल गांधी ने एक दिन पहले वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने इसे “संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला” बताया और आशंका जताई कि आगे चलकर BJP और RSS अन्य अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाएंगे।

उत्तर प्रदेश में बहुजनों की हालत पर मायावती का दर्द छलका
मायावती ने यूपी में कानून व्यवस्था, सरकारी विभागों के निजीकरण और बहुजनों की बदहाली को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपाई खुलेआम कानून हाथ में लेते हैं और सरकार कुछ नहीं करती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ