माँ ही निकली सौतन! दूल्हे संग फरार होने वाली सास की मिली लोकेशन, अलीगढ़ से 200KM दूर छिपे


अलीगढ़ में दूल्हे संग फरार सास की लोकेशन रुद्रपुर में मिली, बेटी की तबियत बिगड़ी, परिवार ने दर्ज करवाई FIR।

अब रुद्रपुर में छिपे हैं ‘प्यार में पगलाए’ सास-दामाद, पुलिस रवाना
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के रुद्रपुर में छिपे सास और दामाद की लोकेशन आखिरकार पुलिस ने ट्रेस कर ली है। मामला तूल पकड़ चुका है और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकेशन पर टीम भेज दी है। दूल्हे राहुल का रुद्रपुर से पुराना कनेक्शन है, वहीं वह पहले जॉब कर चुका है। इसी वजह से पुलिस का शक पुख्ता हो गया था।

16 अप्रैल को होनी थी शादी, लेकिन दुल्हन बनी धोखे की शिकार
गांव मनोहरपुर निवासी शिवानी की शादी छर्रा क्षेत्र के युवक राहुल से तय हुई थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल फिक्स थी, कार्ड छप चुके थे, दहेज का सामान तैयार था, लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल उसकी मां को लेकर भाग निकला। इस कांड ने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया है।

दुल्हन बोली- “मेरी मां मेरे लिए मर चुकी है…”
धोखा खाई शिवानी सदमे में है। उसे ड्रिप लगानी पड़ी है। शिवानी ने बताया कि राहुल और उसकी मां दिनभर 22 घंटे बात करते थे। उससे कभी-कभी ही बात होती थी, वो भी औपचारिकता में। अब जब पूरा सच सामने आ गया है, तो वह अपनी मां को कभी माफ नहीं कर सकती।

मां और प्रेमी ने घर से उड़ाए 9 लाख, शादी के गहने भी ले भागे
शिवानी ने पुलिस को बताया कि घर से 3.5 लाख नकद और करीब 5 लाख के गहने गायब हैं। दोनों ने पूरी प्लानिंग से भागने से पहले चोरी की। यहां तक कि शादी के लिए जो 50 हजार रुपए पीली चिट्ठी के साथ भेजे गए थे, वो भी फर्जी तरीके से वसूल लिए गए।

'20 साल तुमने पत्नी को जीने नहीं दिया, अब भूल जाओ उसे' - दामाद की धमकी
जब जितेंद्र ने राहुल से फोन पर बात की, तो पहले तो उसने सबकुछ झूठ बताया। लेकिन बाद में खुलकर कहा कि अब उसकी पत्नी को भूल जाएं। राहुल ने यहां तक कहा कि जितेंद्र ने 20 सालों तक अपनी पत्नी को दुख दिए हैं, अब वो उसके साथ खुश है।

बेंगलुरु से बेटी की शादी के लिए लौटे थे पिता, अब पहुंचे थाने
दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार का कहना है कि वह बेंगलुरु में बिजनेस करते हैं और बेटी की शादी के चलते गांव लौटे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बीवी और होने वाला दामाद ही उनके घर को तबाह कर देंगे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ