सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर जांच करने पहुंची भारत सरकार की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य



फतेहगंज पश्चिमी में सफाई कर्मियों की शिकायत पर जांच करने पहुंची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सुषमा गोडियल, चेयरमैन संग नोकझोंक।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ सफाई कर्मियों की शिकायत जांच करनें नगर पंचायत कार्यालय पहुंची भारत सरकार की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सुषमा गोडियल के सामने भाजपा नेत्री और चेयरमैन में हॉक टॉक हो गई। हालंकि सदस्य सुषमा गोडियल ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत करके सफाई कर्मियों की समस्या का निदान करनें का निर्देश दे दिया।



जानकारी के अनुसार करीब 15 दिन पहले चेयरमैन के व्यवहार से क्षुब्ध नगर पंचायत सफाई कर्मी राहुल कुमार ,संजू कुमार ,अनिल कुमार मदन लाल आदि ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की सदस्य सुषमा गोडियल से लिखित शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार को करीब दो बजे सुषमा गोडियल अपने  पति भाजपा नेता आकाश पुष्कर के साथ पहुंची। उनके साथ भाजपा जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष मनोज थपलयाल भी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। तो चेयरमैन इमराना बेगम एवं नगर पंचायत स्टाफ एवं चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने सभी लोगों फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।(विंदुवार जांच) बातचीत के दौरान के सफाई कर्मियों और चेयरमैन के बीच तेजी से बातें होने लगी। जिस पर भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह नाराज हो गई। उन्होंने सफाई कर्मियों का पक्ष लेते हुए चेयरमैन को खूब खरीखोटी सुनाई। जिसको लेकर चेयरमैन इमराना बेगम ने भी पलटवार कर दिया। जिससे दोनो के बीच तीखी नोक झोंक होने लगी। तो आयोग सदस्य सुषमा गोदियल ने दोनो लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। साथ ही चेयरमैन से सफाई कर्मियों की वेतन समय से नही मिलने समेत सभी समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया।               

भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह ने बताया चेयरमैन नाराजगी व्यक्त करके सफाई कर्मियों की आवाज दबाना चाह रही थी। जिसके चलते उन्हें हस्तक्षेप करना पड़ा। जिस पर चेयरमैन भड़क गई। चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि मैं भारत सरकार की राष्ट्रीय आयोग सदस्य सुषमा गोडियल के साथ बैठीं थीं तभी भाजपा नेत्री ने मेरे पति पर गलत भाषा में कमेंट कर दिया था। भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष मनोज थापलयाल और चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य ने सफाई कर्मचारियों की समस्या का निदान करने को चेयरमैन को निर्देशित किया है और बैठक में किसी प्रकार का कोई हंगामा लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है। बैठक में चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, प्रमुख समाजसेवी कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, इकरार हुसैन, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद शराफत हुसैन, जाकिर हुसैन, कृपाल सिंह, प्रेम कुमार कोरी, सतीश चंद्र महेश्वरी, अबोध सिंह, वसीर अहमद, वसीम अहमद, श्रीमती नसरीन, श्रीमती सबीना बी, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, समीर अंसारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, कॉन्टैक्टर गौरव मिश्रा, कॉन्टैक्टर मोहम्मद वसीम, सिविल कांट्रेक्टर मोहम्मद शफवान उर्फ रिंकू, जगदीश प्रसाद शर्मा, जयप्रकाश, खेमपाल मौर्य, रवि सैनी, फईम अली, जुबेर, केहर सिंह, सोमपाल, राम चन्द्र राठौर, मनोज सैनी, सुपरवाइजर गौरव, सफाई नायक रमेश चंद्र, राकेश कुमार, रमन बाबू, विशाल भारती,आदि सभासद और नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।          




नगर पंचायत का कार्यक्रम होने के बाद भारत सरकार की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सुषमा गोडियल अपने पति वरिष्ठ भाजपा नेता आकाश पुष्कर के साथ गांव अगरास पहुंची और वहां पहुंचकर उन्होंने कर्मचारी नेता एके सिंह उर्फ मोनू के पिताजी पूर्व प्रधान पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भूरेलाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष मनोज थपलयाल, भाजपा नेता समाजसेवी आकाश पुष्कर, अरविंद वाल्मीकि विकास पासवान बंटी सिंह योगेश कुमार उर्फ बंटी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ