भाजपा नेता सूरज राठौर के भाई ने रामायण पाठ के बाद कराया भंडारा


भाजपा नेता सूरज राठौर के भाई हीरालाल राठौर ने रामायण पाठ के बाद भंडारा कराया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट             

फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के उनासी तिराहे पर सिंह ढाबे के भाजपा के वरिष्ठ नेता सेक्टर प्रभारी सूरज राठौर के बड़े भाई हीरालाल राठौर ने अपने निवास पर अखंड रामायण पाठ के बाद कराया भंडारा। गुरुवार को सुबह 10 बजे सुबह कथावाचक पंडित वेद प्रकाश ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर रामायण पाठ शुरू कराया आज दूसरे दिन शुक्रवार को रामायण पाठ के समापन होने के बाद पंडित वेद प्रकाश देवी देवताओं का पूजन और आरती कर भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर 21 कन्याओं को जिमाने के बाद प्रसाद वितरण कराया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बा एवं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भंडारे में पूड़ी सब्जी और लड्डू का आनंद लिया।



इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, व्यापारी सचिन चौहान, भाजपा नेता अमित साहू, 



सूबेदार मेजर राम सिंह, पूर्व सैनिक सुनील सिंह, प्रवीण मौर्य, ठाकुर उमेश सिंह, मोहन स्वरूप, प्रेमी, मेवाराम सागर पर फूल करन, हीरालाल, भगवान शंकर, राम बहादुर, सूरज राठौर, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती कमलेश राठौर, निर्मला देवी, सरस्वती देवी, आशा देवी, आयुष, रिंकू, अर्जुन, विनय, अंकित, शिवम राठौर आदि कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, व्यापारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ