बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया, एक को गोली लगी। अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल और नकदी बरामद।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है। ये बदमाश लूट करने की फिराक में थे।
जानकारी के अनुसार बरेली में सीबीगंज थाना और एसओजी की टीम ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की बाइक और नकदी बरामद की गई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि टियूलिया पुल के पास कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। इस पर सीबीगंज थाना प्रभारी ने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप कुमारचतुर्वेदी के साथ मिलकर पुलिस बल को लेकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की।
खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आठ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश विकास कश्यप को गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश बरेली, बदायूं, दिल्ली, हरियाणा और हरदोई के निवासी हैं। ये गिरोह लूट और नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। सोमवार तड़के ये बदमाश लूट करने की फिराक थे। उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गिरोह के द्वारा दिल्ली से लेकर हरियाणा में चैन स्केचिंग से लेकर लूट की कई घटनाएं की गई हैं। आज भी वह लूट की योजना बना रहे थे की इससे पहले ही पुलिस ने आकर सभी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि बरेली में भी उन्होंने घटनाओं को अंजाम दिया है।
पकड़े गए बदमाशों में
1. विवेक उर्फ राणा पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी ईखेडा थाना इस्लामनगर, बदायूं हाल निवासी बोध विहार थाना विजय विहार दिल्ली
2. खेलेश सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी रामापुर अधेकन थाना लुनार, हरदोई
3. सोनू कश्यप पुत्र मुन्नालाल निवासी सतईया पट्टी थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली हाल पता सोना पलवल गुरुग्राम हरियाणा
4. सर्वेश कश्यप पुत्र मिहीलाल निवासी मढौली अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली
5. सागर सहराबत पुत्र नरेंद्र सहराबत निवासी सिंधु बार्डर थाना अलीपुर, दिल्ली
6. आशु शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी बुद्ध विहार फेस-2 थाना रिठाला, दिल्ली
7. श्याम सुंदर पुत्र तेजपाल निवासी छोटी बरामई थाना बिल्सी, बदायूं
8. विकास कश्यप पुत्र पप्पू कश्यप निवासी अगरास थाना इस्लामनगर, बदायूं
0 टिप्पणियाँ