डॉ. दिनेश प्रताप सिंह भदौरिया को समाज सेवा व किसान कल्याण में योगदान के लिए अमेरिका इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि मिली।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपदबरेली _ अमेरिका इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, यू. एस. ए. के द्वारा 01फरवरी, 2025 को दिनेश प्रताप सिंह भदौरिया पुत्र स्व. नेत्र पाल सिंह, निवासी मो. मिर्धान, बीसलपुर रोड, फरीदपुर, जनपद बरेली को 2009 से लगातार अपने स्वयं के प्रयासों और स्रोतो से समाज सेवा में अविस्मरणीय योगदान करते हुए, एवं किसान भाइयों की आय को दो से पांच गुना तक बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहकर विभिन्न सामाजिक प्रोग्रामों को सफलता पूर्वक संचालन करने के उपलक्ष में डॉक्टरेट की मानद उपाधि के द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ दिनेश प्रताप सिंह भदौरिया 2009 से सोसाइटी ऑफ़ राईजिंग यूनिवर्स में सचिव के पद पर रहते हुए एवं अब वर्तमान में 14नवंबर,2017 से राइजिंग नेचर फाउंडेशन, रजि. संख्या -29/2017 में अध्यक्ष के पद पर रहते हुए लगातार पेन-इंडिया स्तर पर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
डॉ दिनेश प्रताप सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में राइजिंग नेचर फाउंडेशन सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान, पर्यावरण पहल, शिक्षा, महिला कल्याण कार्यक्रम, वंचितों के लिए स्वास्थ्य सेवा, जैविक कृषि, औषधिय /सगंध कृषि, क़ृषिवानिकी के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान आयोजित कर रही हैं, जो सभी एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए समर्पित हैं।
0 टिप्पणियाँ