बरेली: खिरका समेत 150 कार्डधारक नहीं ले पाएंगे राशन, 7 दिन से खराब कोटेदार का तौल कांटा



बरेली के खिरका गांव में 150 राशन कार्डधारक तौल कांटा खराब होने से राशन नहीं ले पा रहे हैं। शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं।

इस माह राशन नहीं ले पाएंगे खिरका समेत तीन गांवों के 150 कार्डधारक। खिरका कोटेदार का इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा सात दिन से खराब।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर कोटेदार का इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा 7 दिनों से खराब हो जाने के कारण 150 कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा खाद्यान्न।। कोटेदार ने 16 अगस्त को ही दर्ज करवा दी थी शिकायत लेकिन नहीं हुआ तौल कांटा की समस्या का समाधान।  कोटे पर राशन वितरण सिर्फ तीन दिन बाकी, सोमवार 25 अगस्त तक ही बंटेगा राशन।


जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बरेली पूर्ति विभाग और संबंधित एजेंसी के गैर जिम्मेदाराना रवैए की वजह से विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खिरका जगतपुर में सरकारी राशन दुकान का तौल कांटा पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है। 150 से ज्यादा राशन कार्ड धारक राशन नहीं ले पाए हैं और अपने सारे कामकाज Closing रोजाना कई-कई बार कोटेदार के चक्कर काट रहे हैं। परेशान उपभोक्ताओं और कोटेदार में आरोपों-प्रत्यारोपों के कई बार कहासुनी-हाटटाक तक हो जाती है।


ग्राम पंचायत खिरका-जगतपुर में कुल लगभग 485 राशनकार्ड धारक हैं। गांव खिरका, जगतपुर और इसके मजरा खरगपुर के निवासी कार्ड धारक खिरका के सर्वेश कुमार की सरकारी राशन दुकान कोड संख्या-20200573 से संबद्ध हैं। पिछले एक सप्ताह से राशन नहीं मिल पाने से ये सभी कार्ड धारक बेहद परेशान और आक्रोशित हैं। कोटेदार सर्वेश ने बताया कि इस माह 7 अगस्त से राशन वितरण शुरू हुआ था। 16 अगस्त को किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे ने विद्युत चार्जिंग लेना बंद कर दिया। लिहाजा कांटे से राशन की तौल का कार्य भी तभी से ठप हो गया है। जबकि अभी तीनों गांवों के तकरीबन 150 उपभोक्ता राशन लेने को बाकी रह गए हैं। राशन वितरण की अंतिम तिथि भी दो दिन पहले यानी 20 अगस्त को बीत चुकी है। राशन वितरण कार्य पांच दिन और यानी 25 अगस्त तक बढ़ाया गया है लेकिन खिरका में आज शुक्रवार 22 अगस्त तक भी खराब तौल कांटे की रिपेयरिंग नहीं कराए जाने के कारण 150 कार्डधारक राशन से वंचित हैं। अगले तीन दिन में भी तौल कांटा चालू नहीं कराया गया  तो इन सभी कार्ड धारकों को अगस्त माह में सरकारी राशन से वंचित ही रहना पड़ेगा।

कोटेदार सर्वेश ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर उन्होंने  उसी दिन यानी 16 अगस्त को ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी थी। बाद में पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव और मोहम्मद कासिफ को फोन से भी कई बार समस्या और उपभोक्ताओं की नाराजगी की बाबत बता चुके हैं लेकिन खराब कांटे की अभी तक रिपेयरिंग नहीं कराई गई है। साथ ही प्राइवेट तौर पर भी भोजीपुरा के तौल कांटों की रिपेयरिंग करने वाले तकनीशियन से मेहनताना देने की बात बताकर कई बार फोन पर संपर्क साधा  लेकिन वह भी कांटे की रिपेयर करने नहीं आया  है।  


पूछा तो भड़क गए पूर्ति निरीक्षक, कोटेदार को भी हड़काया 


इस बाबत पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव से पूछा तो वे भड़क गए। बोले-कांटा हम नहीं, एजेंसी वाले दुरुस्त करवाते हैं। बोल तो दिया है। कोई समस्या है तो कोटेदार को हमसे बात करनी चाहिए। बाद में फोन करके कोटेदार सर्वेश कुमार को भी खूब हड़काया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ