रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं को दी विदाई पार्टी




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली मीरगंज _ रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कक्षा 10 के छात्र-छात्राओ को विदाई पार्टी दी।  
जानकारी के अनुसार रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीनियर  छात्र-छात्राओं की विदाई कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  किये। उसके बाद जूनियर छात्रों ने कक्षा 10 के सीनियर छात्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। 

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार ओपी शर्मा ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों से कहा आप लोग जहां भी शिक्षा पाने जाएं वहां धूम मचा दे और अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य खोज करन शर्मा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं से आगामी परीक्षा में कठोर परिश्रम कर अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक महेंद्र कुमार, भगवान दास, सुरेंद्र कुमार, अभिषेक शर्मा, नीरज गंगवार, संयोगिता तोमर, सविता गंगवार , आदि ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में इंफरा नूर, नाजिया गुलफिजा, वैशाली, शिल्पी, विशाल, सना, जीशान, अदनान आदि छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सेजल सागर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ