संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ तालाब, खलिहान, परती गौचर की सरकारी जमीनों से कब्जे छुड़वाने, डीसीबी फतेहगंज पश्चिमी में फसल बीमा योजना में गड़बड़ी समेत छह सूत्रीय मांगपत्र को लेकर भाकियू टिकैत का ब्लाॅक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। तहसील अध्यक्ष सुधीर वालियान ने आज से बेमियादी भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। आज भी बहुत से किसान-मजदूर गांवों से ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर आए और धरना-प्रदर्शन में शरीक हुए। ग्राम उनासी की महिला सरला देवी पति हरिश्चन्द्र और बच्चों अखिलेश, राजकुमार को लेकर धरने में पहुंची और पात्र होते हुए भी लाल (बीपीएल) राशनकार्ड नहीं बन पाने की समस्या उठाई। एडीओ पंचायत सतीश चंद्र शर्मा ने नगर पंचायत कर्मियों का सफाई कार्य करते हुए फोटो दिखाकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों की मानमनौव्वल की कोशिश की लेकिन वे भड़क गए और तमाम लंबित मांगों को लेकर नोक-झोंक, नारेबाजी करते रहे। धरना प्रदर्शन में मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, तहसील उपाध्यक्ष महावीर सिंह, तहसील मीडिया प्रभारी विशाल, जिला सचिव मदनलाल गंगवार, हरिशंकर, हर दयाल गंगवार, ओमपाल यदुवंशी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, ठाकुर अरविंद सिंह, राकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह, चौधरी करण सिंह, अब्दुल वाहिद, मानसिंह, संतोष जिला पंचायत सदस्य नोनी राम, सत्य प्रकाश, जितेंद्र श्रीवास्तव, शिवराज सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, रामगोपाल, बाबूराम समेत कई दर्जन किसान-मजदूर धरना प्रदर्शन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ