करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को क्षत्रिय महासभा के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ आज मोहल्ला साहूकारा में सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं एवं क्षत्रिय समाज के लोगों ने करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।   
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह की बाईट


इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी डाक्टर भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि  राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, उनके द्वारा बार बार ये कहकर सुरक्षा की मांग की गई थी कि उनको जान का खतरा है परंतु उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई, उसके बाद उनकी दिन दहाड़े निर्मल हत्या कर दी गई। 

उसके बाद जगह-जगह धरना प्रदर्शन और पुतले फूके गए। इसी सिलसिले में 15 दिसंबर को बरेली में सेठ दामोदर स्वरुप पार्क चौकी चौराहे पर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। और उन्होंने सभी क्षत्रिय समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जन आक्रोश रैली में सहभागिता कर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आवाहन किया।   
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष संजय चौहान की बाईट


इस मौके पर आंवला के पूर्व सांसद राजवीर सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय राज सिंह, पूर्व प्रधान रामेंद्र सिंह चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। और सभी लोगों से 15 तारीख को रैली में अवश्य पहुंचे का आवाहन किया। 


इस मौके पर ठाकुर धर्मवीर सिंह, सचिन चौहान, विक्रम परमार, ओमेंद्र चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, दीपक तोमर, शीलू चौहान, एडवोकेट यशेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, प्रशांत सिंह राठौर, सभासद अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, कृपाल सिंह, अमित ठाकुर, सोनू सिंह, जतिन चौहान, प्रिंस चौहान, ठाकुर उमेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ