बरेली में मनाया गया प्रांतीय रक्षक दल का 75 वाॅ स्थापना दिवस




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ आज 11 दिसम्बर सोमवार को जनपद बरेली में युवा कल्याण विभाग स्टेडियम सिमरा बोरी पुर विकास खंड क्यारा में मनाया गया प्रान्तीय रक्षक दल का 75 वा स्थापना दिवस। किन्तु अधिकारियों ने नहीं ली रुचि। जानकारी के अनुसार पीआरडी जवान ने बताया हर वर्ष प्रान्तीय रक्षक दल का स्थापना दिवस मंडल स्तर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। परन्तु इस बार शासन ने हर जनपद पर पीआरडी स्थापना दिवस मनाये जाने का आदेश दिया था। परन्तु जनपद बरेली में स्थापना दिवस पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण हर्षोल्लास से नहीं मनाया गया। 
 



स्थापना दिवस मनाने के लिए जो स्थान चुना गया। वह शहर से काफी दूर होने के साथ साथ वहां की व्यवस्थाये भी बहुत अच्छी नहीं रही। अधिकारियों के इस व्यवहार से पीआरडी जवानों में असन्तोष साफ झलक रहा था। मुख्य अतिथि के रूप में वहां कार्यक्रम में पहुंचे फरीदपुर के विधायक डाक्टर श्री श्याम बिहारी लाल ने भी  दबी जुबान से अधिकारियों की पोल खोल दी। जो कुछ न कहते हुए बहुत कुछ कह गए। विधायक श्याम बिहारी ने जबानो की कर्तव्य निष्ठा एवं इमानदारी से ड्यूटी किये जाने की प्रशंसा की। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने केवल मात्र प्रथम स्थान पाने वाले जबानो को ही पुरस्कृत किया। वाकी सभी महिला एवं पुरुष जबान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे। 



पहले परेड में हर वर्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार वितरित किए जाते थे। किन्तु इस बार केवल एक ही पुरस्कार वितरित किया गया। जो बहुत ही खेदनीये है। इस स्थापना दिवस पर जनपद बरेली के समस्त महिला एवं पुरुष जबानो रोष व्याप्त है। इस बार महिला जबानो ने भी अपना उपहास महसूस किया। और अपने साथ हुए इस व्यवहार को वहां उपस्थित (बीओ) ब्लॉक ऑफीसर से बात भी की। परन्तु बीओ महोदय के द्वारा केवल मात्र आश्वासन दिया गया और कुछ नहीं। इसके बाद कार्यक्रम का समापन हो गया। उसके बाद सभी जबान निराश होकर अपने अपने घर को चले गए।  इससे साफ जाहिर है कि युवा कल्याण विभाग में पीआरडी जवानों का कोई सम्मान या वजूद नहीं है। यहां केवल इनका शोषण और उत्पीड़न होता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ