अधिवक्ता समिति के जगदम्बा प्रसाद अध्यक्ष व वेद प्रकाश श्रीवास्तव महामंत्री निर्वाचित, चार पदों पर हुआ था मतदान,शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर। अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव चार पदों पर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जगदम्बा प्रसाद मिश्र व महामंत्री पद पर वेद प्रकाश श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद पर जगदम्बा प्रसाद मिश्र को 119 मत ,हुबेदार पटेल को 91 मत व बृजेश श्रीवास्तव को 59 मत मिले,महामंत्री पद पर वेद प्रकाश श्रीवास्तव को 142 मत,नंद लाल यादव को 90 व,शिव प्रसाद मौर्य को 36 मत मिले।उपाध्यक्ष 2 पद 10 वर्ष से अधिक अनुभव के लिए रतन लाल गुप्ता 173 व राजेश कुमार 108 मत पाकर विजई हुए जबकि जितेंद्र प्रसाद यादव को मात्र 101 मत मिले। उपाध्यक्ष एक पद 10वर्ष से कम अनुभव के लिए उदय प्रताप यादव 172 मत पाकर निर्वाचित हुए व संदीप श्रीवास्तव को मात्र 91 मत मिला। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र यादव,संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर संदीप कुमार सिंह,संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए कुंवर बहादुर, आय व्यय निरीक्षक के लिए धर्म प्रकाश दूबे,सदस्य कार्यकारिणी 6 पद पर 15 वर्ष से कम अनुभव के लिए अनुपम यादव,धर्मेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार सरोज,शिव कुमार,मनोज कुमार पाल,राम प्रसाद व सदस्य कार्य कारिणी 15 वर्ष अनुभव से अधिक 6 पद के लिए अजय कुमार यादव का निर्विरोध निर्वाचित हुए।



कुल 286 मतदाताओं में 269 मतदाताओं ने मतदान किया था।एल्डर्स कमेटी(चुनाव अधिकारी)दिनेश चंद्र सिन्हा,केदार नाथ यादव,राजेंद्र प्रसाद सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव,राम आसरे द्विवेदी,इंदू प्रकाश सिंह,भरत लाल यादव,बाबू राम,कुंवर भारत सिंह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,महामंत्री बनवारी राम मौर्य की उपस्थिति में मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ