डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, विपक्षी दल सुनकर हो गए हैरान



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली  _ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बरेली सर्किट हाउस पहुंचने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय शाक्य, केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद संतोष कुमार गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, बहोरन लाल मौर्य, डॉक्टर एमपी आर्य, संजीव अग्रवाल, महाराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया विशेषज्ञ जतिन चौहान, कैलाश शर्मा, रमन जायसवाल, डॉ मुदित सिंह, अमन सिंह, केपी राना एवं अन्य भाजपा विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, सम्भ्रांत व्यक्तियों ने माला पहनकर पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया।  उसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में  मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2024 में मतदाता एक तरफ भारतीय जनता पार्टी को वोट कर रहे हैं जिससे एक बार फिर केंद्र में भाजपा सरकार का विजय पताका लहराता हुआ दिखाई देगा उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई भी दूसरा दल नहीं है जो मतदाताओं को रिझा पा रहा हूं।

विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राम मंदिर का जिक्र करते थे तो विपक्ष उनको आड़े हाथों लेता था कहते थे की राम-राम करके सत्ता में तो आ गए लेकिन मंदिर कब बनेगा इस पर कोई भी राय नहीं दी जाती थी लेकिन अब उन्होंने एक विपक्ष को आधे लेते हुए कहा कि 22 जनवरी को पूरी दुनिया जश्न में डूब जाएगी जब प्रभु श्री राम की राम प्रतिष्ठा की जाएगी

अखिलेश यादव को आडे हाथ लेते हुए कैसव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी का नाम दिया उसमें सिर्फ परिवार का भला होता है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कभी भी ज्यादा नहीं किए जाते हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव का जिक्र करते हुए कहां के भारतीय जनता पार्टी में कभी भी जाति बिरादरी को नहीं देखा जाता है

केशव प्रसाद केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली पहुंचकर सभी को राम मंदिर की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि रामलला मंदिर में विराज गए हैं तो 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है तो उसमें से ज्यादा तादाद में लोग वहां पर ना आए उनका कहना था कि ज्यादा भीड़ होने पर व्यवस्था फैलेगी जिसके चलते दर्शन भी देखा तो भरे होंगे ऐसे में उन्होंने कहा कि अब तो राम लाल अपने मंदिर में पधार रहे हैं तो 365 दिन आप दर्शन कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस हो जाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विधायकों, वरिष्ठ पदाधिकारियों से गुफ्तगू कर बातचीत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ