मीरगंज मे एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ एंटी करप्शन की टीम ने किसान से पांच हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ा है। टीम आरोपी कानून गो को लेकर बरेली चली गई। कानूनगो की गिरफ्तारी से तहसील कर्मचारियों में खलबली मच गई। 

शनिवार को मीरगंज तहसीलदार की अध्यक्षता में कोतवाली मीरगंज मे थाना समाधान दिवस चल रहा था। उसमें आरोपी कानूनगो श्यामलाल भी बैठा था। उसने गांव नौसेना के किसान हबीब अहमद ने किसी काम के एवज में रिश्वत मांगी थी। किसान ने कानूनगो को रुपये देने के लिए कॉल की। इस पर वह रुपये लेने के लिए थाना गेट से बाहर पहुंच गया। 

किसान ने कानूनगो को पांच हजार रुपये जैसे ही हाथ में दिए, तभी थोड़ी दूरी पर खड़ी एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि किसान हबीब अहमद और नबी अहमद ने कुछ दिनों पहले पौने दो बीघा जमीन की तूदाबंदी कराने की फाइल डाली थी, जिसकी सरकारी फीस भी बैंक में जमा की थी।

सात हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
आरोप है कि तूदाबंदी कराने के एवज में तहसील मीरगंज में तैनात कानूनगो श्यामलाल ने किसान से सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। हबीब अहमद ने शुक्रवार को एंटी करप्शन कार्यालय बरेली जाकर कानूनगो की शिकायत की थी। 

शिकायत का संज्ञान लेकर एंटी करप्शन की टीम शनिवार को मीरगंज पहुंची और रिश्वत लेते कानून गो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कानूनगो के खिलाफ सीबीगंज थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ