संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी_ भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत। नहीं हो सकी शिनाख्त। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार देर रात भिटौरा रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर दूर पूर्व दिशा की तरफ एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जब उन्होंने देखा तो म्रतक के पीछे से सिर में गम्भीर चोट लगी हुई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया। म्रतक गुलाबी रंग की पेंट, पीली बेल्ट, अंदर पीली व नई ग्रे बनियान, धारीदार जर्सी, काली घड़ी पहने हुये था। हाथ मे कलाबा बंधा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ