संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली: अपने ऑफिस में एसडीएम मीरगंज उदित पवार द्वारा फरियादी को मुर्गा बनाने, अपशब्द कहने और बेइज्जत करने के मामले में उन्हें हटा दिया गया है। इस संबंध में वीडियो सामने आने के बाद शासन ने बरेली के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
डीएम बरेली शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मीरगंज तहसील के उप जिलाधिकारी उदित पवार ने अपने ऑफिस में फरियादी को जमीन पर बैठाकर अपमान किया। प्रथम दृष्टा यह लापरवाही है, उन्हें एसडीएम मीरगंज से हटाते हुए जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं उनकी जगह देश दीपक को SDM मीरगंज बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ